-
ट्रेडमार्क के संबंध में थी शिकायत
अकोला/दि.10 – स्थानीय एमआईडीसी के बालाजी फुड इस फैक्ट्री में गुजरात स्थित मेकअप बॉक्स इस उत्पादक के नाम से हूबहू पैकिंग करने का गोरखधंधा शुरु था. यह उत्पादन व बिक्री किये जाने की शिकायत गुजरात के मुल व्यापारी व्दारा प्राप्त होते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम ने फैक्ट्री पर छापा मारा.
इस बाबत विस्तृत जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट स्थित निवासी राजेशकुमार कन्नुभाई जाधव की शिवाणी मेकअप बॉक्स इस नाम से व्यवसाय है. शिवाणी मेकअप बॉक्स नाम से उनका टे्रडमार्क विस्तृत रुप से रजिस्टर है. अकोला के बालाजी फुड्स के संचालक यह उनके ही ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करते हुए उनके पैकिंग की हूबहु पैकिंग बनाकर उत्पादन कर रहे है और कम दर से बाजार में बिक्री कर रहे है. इस तरह की जानकारी उन्हें मिली. जिससे उन्होंने अकोला के व्यापारी को इस बाबत एक बार हटका था, ऐसा फरियादी ने बताया. बावजूद इसके इस व्यापारी ने उत्पादन व माल बिक्री शुरु ही रखी. उनकी शिकायत पर शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम ने एमआईडीसी पुलिस के साथ बालाजी फुड्स में छापा मारते हुए निर्माणाधिन माल का मुआयना कर जांच के लिए कुछ माल अपने साथ लेकर गए, इस तरह की जानकारी है तथा इस फैक्ट्री का पंचनामा करते हुए वहां के लाखों का माल अस्थायी रुप से निपटारा न करने के आदेश भी दिये. इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग फरियादी राजेशकुमार जाधव ने की है. इस मामले की जांच एसडीपीओ सचिव कदम के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है.