अकोला

पीली बत्ती की कार से घूमनेवाला नकली एनसीबी अधिकारी गिरफ्तार

दहीहांडा पुलिस ने पकडा, कार्रवाई का डर बताकर कई लोगों को ठगा

अकोला/ दि. 25- अकोट तहसील के कुछ क्षेत्रों में पीली बत्ती की कार लेकर घूमनेवाले और कार्रवाई का डर बताकर कई लोगों को लाखों रूपए से ठगनेवाले नकली नार्कोटिक्स अधिकारी समेत और दो लोगों को दहीहांडा पलिस ने देर रात के समय गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसकी पीली बत्ती की कार भी बरामद कर ली है.
अकोट तहसील के चोहोट्टा बाजार के 4 युवका नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर घूम रहे है. ऐसी जानकारी दहीहांडा के थानेदार सुरेंद्र राउत को मिली. उन्होंने पुलिस दल के साथ चोहोट्टा बाजार जाकर चारों युवको को कब्जे में लिया. उससे कडी पूछताछ कर तलाशी ली. उनके पास कई नकली दस्तावेज, रबर स्टैम्प विजिटिंग कार्ड आदि दस्तावेज मिले. चोहट्टा बाजार निवासी नदीम शहा महेबूब शहा (30) यह नकली नार्कोटिक्स अधिकारी बनकर घूमता है. इसके साथ रिश्तेदार एजाज शहा रहमान शहा (24), मोहसीन शहा मेहमूद शहा (23) आसीक शहा बशीर शहा (28, तीनों अचलपुर) यह उसका सहयोग करते थे. ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर कई लोगों से मिलकर चारों अधिकारी का रोब जमाते घूमते थे और जांच करते थे. कई त्रृटिया बताकर जुर्माना ठोकने की धमकी देते थे. इसके बाद मिली भगत कर रकम वसूल करते थे. ऐसा भी पुलिस की तहकीकात में उजागर हुआ. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
बॉक्स
* कार पर बत्ती और नार्कोटिक्स विभाग का बोर्ड
दहीहांडा पुलिस ने गिरफ्तार किए नदीम शहा उसकी कार पर घूमनेवाले उडनदस्ते का स्टीकर लगाकर अधिकारी के रूप में घूमता था. दहीहांडा के थानेदार सुरेंद्र राउत ने उस बदमाश का पर्दाफाश किया. नदीम नकली नार्कोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर लोगों को ठगता था. उसने कार पर बत्ती लगाकर दिल्ली के नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारी का बोर्ड लगाकर रखा था. उसने कई युवकों को नोकरी लगाने के बहाने ठगा था. कई क्षेत्रों में रिश्तेदार तीन युवको के साथ घूमकर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए लूटता था.

Related Articles

Back to top button