अकोला/दि.5- पिंजर थाना क्षेत्र के दोनद से दुपहिया पर जाते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोककर 32 हजार रुपए लूट लेने की घटना में पुलिस ने सच्चाई सामने ला दी. कानेरी सरप के निवृत्ति बोले ने ही घटना का बनाव किया था. दरअसल आरोपी बोले ने पैसे कही और खर्च कर दिए थे. फिर अपने साथ राहजनी होने की शिकायत दी थी. बोले ने पुलिस को बताया था कि वह पिंजर से मूर्तिजापुर जा रहा था. तब एक व्यक्ति ने उसे मोबाइल फोन से कॉल करने का बहाना कर रोका. जैसे ही वह रुका, उस व्यक्ति ने बोले को लूट लिया. जांच में पुलिस को ंसंशय हुआ. अपराध शाखा के प्रमुख शंकर शेलके ने जैसे ही थोड़ी कड़ाई बरती, निवृत्ति बोले मिठ्ठू समान सच बोलने लगा. उस पर अपराध दर्ज किया गया है. यह घटना शेलके के नेतृत्व में मुकूंद देशमुख, गोपल जाधव, महेंद्र मलिए, अविनाश पाचपोर, विशाल मोरे, प्रशांत कमलाकर ने उजागर किया.