अकोला

अज्ञात वाहन की टक्कर में खेत मजदूर की मौत

किन्ही राजा/प्रतिनिधि दि.२१ – किन्ही राजा गांव से गए हुए औरंगाबाद-नागपुर हाईवे से रस्ता पार कर खेत में जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर में किन्ही राजा स्थित 41 वर्षीय युवक भारत उदयभान अंभोरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की घटना 19 को सुबह 5 बजे शिवाजी हाईस्कूल के पास घटीत हुई.
किन्ही राजा स्थित औरंगाबाद-नागपुर हाईवे पर वाहनों की चहल पहल रहती है. कल सुबह किन्ही राजा स्थित खेत मजदूर भारत अंभोरे यह हाईवे से पार कर खेत से घर पैदल आ रहा था. उसी समय तेज रफ्तार जाने वाले अज्ञात वाहन ने भारत अंभोरे को जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भारत अंभोरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके सिर को, हाथ पर तथा पैर पर गंभीर चोट आयी है और उसी में उसकी मौत हुई है, इस तरह की जानकारी पुलिस ने दी है. जउलका पुलिस स्टेशन के थानेदार आदिनाथ मोरे के मार्गदर्शन में ज्ञानेश्वर राठोड मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button