अकोला

सुबह पिता की और दोपहर बेटे की मौत

मोहोड परिवार पर दोहरा आघात

अकोला/दि.24 – अकोट स्थित श्री शिवाजी महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रा.बाबासाहेब मोहोड का मंगलवार 23 मार्च को सुबह तथा उनके बेटे प्रा.राहुल मोहोड का दोपहर अकोला में निधन हो गया. प्रा.राहुल मोहोड यह अकोला स्थित श्री शिवाजी महाविद्यालय में कार्यरत थे. केवल कुछ ही घंटे में मोहोड परिवार पर दोहरा आघात हुआ.
प्राध्यापक मोहोड व उनके पिता को कोरोना संसर्ग के चलते अकोला स्थित निजी अस्पताल में इलाज शुरु थे. इलाज के दौरान पिता का सुबह निधन हो गया. जिससे उनपर अकोला में ही अंत्यसंस्कार किये गए. उसके साथ साथ दोपहर बेटे की भी मौत हो गई. उनपर भी अकोला में ही अंत्यसंस्कार किये गए. एक ही दिन पिता व बेटे का निधन होने से मोहोड परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा है. पिता व बेटा लगातार हसतमुख रहते थे. उनके पढाने की शैली काफी अच्छी रहने से वे विद्यार्थियों में प्रिय थे.

Back to top button