* अकोला में सामने आयी लोमहर्षक घटना
अकोला/दि.5- स्थानीय सरकारी अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वारा की दीवार के पास तीन दिवसीय नवजात बच्ची मृत अवस्था में पडी दिखाई देने के चलते पूरे अस्पताल परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. पश्चात की गई जांच-पडताल में पता चला कि, पैदाईशी गंभीर स्थिति में रहनेवाली इस तीन दिवसीय बच्ची की कल शुक्रवार को ही सरकारी अस्पताल के एनआयसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची का शव अंतिम संस्कार हेतु उसके पिता के सुपुर्द किया था, लेकिन इस व्यक्ति ने अपनी बच्ची का विधिवत अंतिम संस्कार करने की बजाय उसके शव को यूं ही रास्ते के किनारे फेंक दिया.
मामले की जांच-पडताल के बाद अस्पताल में उपलब्ध वैद्यकीय दस्तावेजों का आधार लेते हुए बच्ची के पिता ज्ञानेश्वर से उसके मोबाईल क्रमांक पर संपर्क साधा गया और एक घंटे के भीतर पुलिस ने ज्ञानेश्वर को अस्पताल परिसर से ही अपनी हिरासत में लिया. चूंकि ज्ञानेश्वर के पास बच्ची की मृत्यु का प्रमाणपत्र था. ऐसे में उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि पुलिस ने एक बार फिर मृत बच्ची का शव विधिवत अंतिम संस्कार के लिए ज्ञानेश्वर के सुपुर्द किया और उसे छोड दिया गया.