प्रताडना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
चुनाव के लिए मायके से पैसे लाने किया जा रहा था प्रताडित
अकोला- दि.30 जिले के उरल पुलिस थानांतर्गत मांजरी गांव में अपने पति एवं ससुरालियों द्वारा की जाती प्रताडना से तंग आकर जयश्री नागे नामक 26 वर्षीय विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या कर ली गई. पता चला है कि, इस महिला को उसके ससुरालियों द्वारा पंचायत समिती का चुनाव लडने के लिए मायके से 5 लाख रूपये लाने के लिए प्रताडित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया, लेकिन उसके इस आत्मघाती कदम की वजह से उसकी महज तीन माह की बच्ची मां के ममत्व की छांव से वंचित हो गई है.
जानकारी के मुताबिक जयश्री का विवाह पैलपाडा निवासी आशिष नागे के साथ 26 अप्रैल 2021 को हुआ था. जो खेती-किसानी का काम करता है. वही आशिष के पिता वसंतराव नागे वंचित बहुजन आघाडी से पंचायत समिती सदस्य रहने के साथ ही पंचायत समिती के पूर्व सभापति भी रह चुके है. साथ ही आशिष की मां शोभा नागे पंचायत समिती सदस्य है. विवाह के कुछ समय तक नागे परिवार का व्यवहार जयश्री के साथ अच्छा रहा, लेकिन विगत कुछ दिनों से नागे परिवार ने चुनाव लडने के लिए मायके से पांच लाख रूपये लाने हेतु जयश्री पर दबाव डालना शुरू किया. जिसके चलते मायके की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद जयश्री ने अब तक अपने मायके से करीब ढाई लाख रूपये लाकर अपनी सुसराल में दिये थे. लेकिन इसके बावजूद उसकी प्रताडना में कोई कमी नहीं आयी. वही विगत 10 मई को जयश्री ने एक बच्ची को जन्म दिया और बेटी होने की वजह से भी उसे अच्छा-खासा प्रताडित किया गया. इन सभी बातोें से संबंधित डेटा एक पेन ड्राईव में संकलित करते हुए जयश्री ने आत्महत्या कर ली. यह बात सामने आते ही उरल पुलिस स्टेशन में अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जयश्री के पति आशिष नागे को गिरफ्तार किया है.