चलती रेल पकडने के चक्कर में महिला गिरी नीचे
मां को गिरता देख बेटी ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग
* दोनों की जान बाल-बाल बची, वाकया हुआ सीसीटीवी में कैद
अकोला/दि.30 – अकोला रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म छोड रही रेलगाडी को पकडने का प्रयास करना एक महिला के साथ ही उसकी बेटी के लिए जान पर भारी पड सकता था. लेकिन सौभाग्य से दोनों की जान बाल-बाल बच गई. बुधवार की रात करीब साढे 9 बजे के आसपास वाशिम निवासी बेबी मधुकर खिलारे नामक महिला मुंबई जाने हेतु अकोला रेल्वे स्टेशन से रवाना हो रही ट्रेन में चढने का प्रयास कर रही थी. इस समय ट्रेन ने पटरी पर आगे बढना शुरु कर दिया था. ऐसे में बेबी खिलारे ने पहले अपनी बेटी को रेल के डिब्बे में चढा दिया और फिर वह खुद भी चलती ट्रेन में चढने का प्रयास करने लगी. लेकिन इस महिला का पांव फिसल गया. इसकी वजह से वह नीचे गिरी तथा ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गई. यह नजारा देखते ही मौके पर उपस्थित रेल्वे वैंडर शंकर स्वर्गे व अन्य लोगों ने तुरंत इस महिला को बाहर की ओर खिंचा, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं ट्रेन के दरवाजे पर खडे रहकर अपनी मां को नीचे गिरता देखते ही बेबी खिलारे की बेटी ने भी चलती ट्रेन से नीचे छलांग लगाई. इस समय तक टे्रन में मौजूद किसी व्यक्ति ने आपातकालीन चेन को खींच दिया था. जिसकी वजह से ट्रेन थोडी दूरी पर रुक गई. जिसके बाद दोनों मां-बेटी को इसी ट्रेन में बिठाकर अगले गणतंव्य के लिए रवाना किया गया. दोनों मां-बेटी को इस घटना में कोई चोटे नहीं आई है. वहीं यह पूरी घटना अकोला रेल्वे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.