अकोला

अकोला एमआयडीसी की ऑइल मील में भीषण आग

लाखों रुपए का कच्चा माल जलकर खाक

अकोला/दि.६ – महाराष्ट्र राज्य औद्यागिक वसाहत महामंडल के फेज क्रमांक ३ में स्थित भारत आइल मील में सोमवार को सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपए का कच्चा माल जलकर खाक हो गया. मनपा के अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. सोमवार को सुबह-सुबह भारत आइल मील के भीतर रखे माल में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने भीषण रुप ले लिया. आइल मील में रखा हुआ माल जलकर खाक हो गया. आगजनी की जानकारी मनपा के अग्निशमन दल को दी गई. अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंचा लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आगजनी की घटना की जांच एमआयडीसी पुलिस द्वारा की जा रही है.

Back to top button