अकोट में बीज खरीदी को लेकर किसान महिला के बीच मारपीट
कपास के बीज खरीदी के लिए कृषि केंद्रो पर लंबी कतारे

अकोट/दि.21– कृषि सेवा केंद्र के सामने मनपसंद कपास बीज के लिए किसानों की लंबी कतारे लगी है. बीज खरीदी स्पर्धा में किसान महिला कतार में खडी रहती है. इन महिलाओं में नंबर को लेकर मारपीट होने की घटना रविवार 19 मई को घटित हुई.
मौसम विभाग ने इस वर्ष अच्छी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस कारण खरीफ सत्र में बुआई के लिए किसानों ने बीज खरीदी की शुरुआत की है. विशेष यानी कडी धूप में पेयजल की व्यवस्था न रहते हुए घंटो तक बीज खरीदी के लिए किसानों को कतार में खडे रहना पड रहा है. लेकिन नंबर लगने के बाद किसानों के हाथ केवल बीज के दो पैकेट मिल रहे है. इस कारण किसानों में तीव्र रोष व्याप्त है.
* इसलिए लगती है महिलाओं की कतार
अकोट में तडके 4 बजे से कृषि दुकानों के सामने बीज खरीदी के लिए कतारे लग रही है. दुकान सुबह 8 बजे खुलते ही भीड होती है. पुरुष किसानों की कतारे लंबी रहने से नंबर लगते ही बीज की किल्लत होने लगती है. इस कारण अब किसान महिला भी दूसरी कतार लगा रही है.
* अमरावती, बुलढाणा, वाशिम जिले के किसान अकोट में
अकोट तहसील में बीज खरीदी के लिए अमरावती, बुलढाणा, वाशिम जिले के किसान और उनके रिश्तेदार आ रहे है. प्रत्येक जिले के लिए बीज का माल निश्चित कर दिया गया है. फिर भी अन्य जिलो की भीड अकोट शहर में हो रही है. इस कारण बीज का कालाबाजार रोकने के लिए कंपनी द्वारा उत्पादन क्षमता बढाने की आवश्यकता निर्माण हो गई है.