अकोला

बिछायत केन्द्र के गोदाम को लगी आग

लाखों रूपये का नुकसान

अकोला/दि.9 – बडी उमरी के ताथोड नगर के स्वागत बिछायत केन्द्र के गोदाम को शुक्रवार की पहाटे आग लग गई. इस आग में बिछायत केन्द्र की लाखों रूपये की सामग्री जल कर खाक हो गई. अग्निशमन दल के सात सदस्य ने आग को नियंत्रण में लाया. लेकिन आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.
अकोला जिले में आगी की घटनाए अधिक हुई है. शुक्रवार की पहाटे 3 बजे के लगभग बडी उमरी में ताथोड नगर के स्वागत बिछायत केन्द्र के गोदाम को आग लग गई. इस बात की जानकारी मनपा के अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग के पथको ने आग पर नियंत्रण पा लिया. आग इतनी भीषण थी कि जिसमें बिछायत केन्द्र के मंडप व अन्य डेकोरेशन सामग्री जलकर खाक हो गई तथा लाखों रूपये की सामग्री जलने की जानकारी मिली है.

दोपहर को फिर भडकी आग

बडी उमरी के ताथोड नगर में स्वागत बिछायत केन्द्र के गोडाऊन को शुक्रवार की पहाटे आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग ने पथको ने आग पर नियंत्रण पा लिया था. उसके बाद भी दोपहर 12 बजे के लगभग बिछायत केन्द्र की सामग्री को फिर से आग लग गई.

Related Articles

Back to top button