अकोला

सौरउर्जा प्रोजेक्ट में भीषण आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक

मुर्तिजापुर तहसील के रंभापुर की घटना

* सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं
मुर्तिजापुर/ दि.18– तहसील के रंभापुर परिसर स्थित सौरउर्जा प्रोजेक्ट में शॉर्टसर्कीट की वजह से दोपहर 2 बजे भीषण आग लग गई. इस आग में 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. सौभाग्य से इस आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
निऑन व विधि कंपनी के सौरउर्जा प्रोजेक्ट में रविवार की दोपहर 2 बजे शॉर्टसर्कीट की वजह से अचानक आग लग गई. करीब 20 एकड में बने प्रोजेक्ट में पहले घास वाले क्षेत्र में आग लगी. देखते ही देखते आग ने रोैद्ररुप धारण किया. जिसके बाद पडोस में 10 एकड क्षेत्र के विधि प्रोजेक्ट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग रंभापुर गांव तक घुस जाने के कारण गांव को भी खतरा निर्माण हुआ था. कई किसानों फसल व खेत उपयोगी वस्तु जलकर खाक हो गई. दोनों प्रोजेक्ट से सौरउर्जा निर्माण कर कंझरा के पॉवर स्टेशन को आपूर्ति की जाती थी. केबल ड्रम्स व ट्रान्सफार्मर फूटने से 30 से 40 लाख रुपए का नुकसान होने की जानकारी मिली है. विधि प्रोजेक्ट में कम नुकसान हुआ है. आग पर काबु पाने के लिए मुर्तिजापुर व कारंजा नगर परिषद दमकल विभाग की टीम ने कडी मशक्कत कर आग पर काबु पाया. आग पर काबु पाने के लिए गांववासियों ने भी काफी सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button