
अकोला/दि.15 – काला चबुतरा परिसर के एक घर में सोमवार की रात आग लग गई. इस भीषण आग में 65 वर्षीय वृध्द गंभीर रुप से झूलस गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.
काला चबुतरा परिसर के काली मस्जिद के पास एक घर में शाम 7 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. जिसकी चपेट में आये 65 वर्षीय इकबाल हुसैन गुलाम हुसैन नामक वृध्द की मौत हो गई. इतना ही नहीं तो घर की सामग्री जलकर खाक हो गई. झूलसे इकबाल हुसैन को परिसरवासियों ने सर्वोपचार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था. यह आग शार्टसर्कीट की वजह से लगी होगी, ऐसा अनुमान पुलिस ने लगाया है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.