अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

पहले मुंडे की राजनीति खत्म की, अब शिंदे व कडू की बारी

ठाकरे गुट की नेत्री सुषमा अंधारे का सनसनीखेज बयान

अकोला/दि.3 – जिन लोगोें ने किसी समय गोपीनाथ मुंडे जैसे दिग्गज राजनेता का राजनीतिक जीवन खत्म कर दिया. अब उनके निशाने पर एकनाथ शिंदे से लेकर बच्चू कडू जैसे नेता है और भाजपा व फडणवीस द्बारा कडू व शिंदे जैसे नेताओं का केवल कठपूतली की तरह उपयोग किया जा रहा है. जिनका काम खत्म होते ही उन्हें हाशिए पर कर दिया जाएगा. इस आशय का सनसनीखेज प्रतिपादन ठाकरे गुट की महिला नेत्री सुषमा अंधारे द्बारा किया गया.
ठाकरे गुट द्बारा शुरु किए गए शिव गर्जना अभियान के तहत अकोला में आयोजित सभा में हिस्सा लेने हेतु पहुंची सुषमा अंधारे ने अपने भाषण में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, भाजपा द्बारा हमेशा ही लोगों से अपना उल्लू सीधा किया जाता है और काम निकल जाने पर लोगों को रास्ते से हटा दिया जाता है. कुछ ऐसा ही आगे चलकर एकनाथ शिंदे और बच्चू कडू जैसे नेताओं के साथ भी होगा.

Back to top button