जुना दानाबाजार में विशेष दल ने मारा छापा
भारत-पाकिस्तान के बी खेला जा रहा था टी-20 क्रिकेट मैच
अकोला- दि.29 भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. इस मैच पर रुपए लगाकर हार-जीत का सट्टा शुरु होने की गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस के विशेष दल ने अकोला के जुना दानाबाजार में छापा मारा. पुलिस ने यहां से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 7 लाख 7 हजार रुपए कीमत का माल बरामद करने में सफलता हासिल की.
सिसिर सुकुमार मनना (सराफा बाजार), तपन खुदीराम मांजा (दगडी पुलावर), पुलक सुधिर गुचौत (पोला चौक), जीवन धोंदीराम पाटील (जुने शहर), सुमित दिलीप खेडकर (जुना वाडापुर नाका) यह गिरफ्तार किये गए पांच आरोपियों के नाम हैं. सिटी कोतवाली पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने रात 10.30 बजे छापामार कार्रवाई की. पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 हजार रुपए नगद, 50 हजार रुपए कीमत के पांच मोबाइल, 1 लाख रुपए 50 हजार रुपए कीमत की तीन मोटरसाइकिल, 5 लाख रुपए कीमत की एक कार, ऐसे कुल 7 लाख 7 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.