अकोलाअन्य शहरविदर्भ

73 आरोपियों के खिलाफ दोषारोप पत्र

अकोला की पथराव व आगजनी की घटनाएं

अकोला/दि.25- पुराना शहर परिसर में गत 13 मई को हुई हिंसक झडप मामले की पडताल पूर्ण कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष साजीद खान पठान सहित 73 आरोपियों का समावेश है. मामले का मुख्य आरोपी अरबाज खान पर आरोप है कि उसने धार्मिक अवमानना के चलते रामदासपेठ में भीड एकत्र कर कानून व्यवस्था को भंग किया था. साथ ही थाने के सामने आपत्तिजनक नारे बाजी बाद पुराना शहर परिसर में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थी.
सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर 73 आरोपियों की पहचान और धरपकड का सिलसिला आरंभ हुआ था. एक वॉटसअप ग्रुप के सदस्य सैयद असलम सैयद नासीर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस जांच में मामले के मुख्य आरोपी साजीद खान पठान सहित सुहेल खान पठान, मोहम्मद इरफान, मोइन खान उर्फ मोंटू, नकीर खान सहित 73 लोग बताए गए हैं.
पुलिस के आरोप पत्र में उल्लेख है कि मामले के आरोपियों ने एक दूसरे के मोबाइल सहित विविध ग्रुप पर संबंधित विवादग्रस्त चैटिंग को साझा किया था. कुछ आरोपियों ने आरपीटीएस रोड पर एक धार्मिक स्थल के पास वाले मैदान में इकट्ठा होने का संदेश दिया था.

Related Articles

Back to top button