अकोला

स्वाभिमानी पार्टी को दिए गए शब्दों का पालन करें

शेतकरी संगठना के नेता रविकांत तुपकर ने कहा

अकोला प्रतिनिधि/दि.३१ – लोकसभा चुनाव के समय स्वाभिमानी पार्टी को विधान परिषद में एक सीट दी जाएगी ऐसा शब्द सांसद शरद पवार द्वारा दिया गया था. जिसका पालन शरद पवार करें ऐसा शेतकरी संगठना नेता रविकांत तुपकर ने पत्रकार परिषद में कहा. शुक्रवार को अकोला जिला के दौरे पर आए तुपकर ने पत्रकार परिषद में विधान परिषद चुनाव को लेकर पत्रकार द्वारा किए गए सवालों के जवाब में कहा.
पत्रकार परिषद मेंं शेतकरी संगठना के नेता रविकांत तुपकर ने आगे कहा कि, लोकसभा के चुनाव के समय बुलढाणा व सांगली यहां चर्चा में राकां अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि, विधान परिषद में स्वाभिमानी पार्टी को एक स्थान दिया जाएगा. जिसमें उन्होंने कहा कि राजू शेट्टी जैसा कृषि क्षेत्र में अभ्यासु किसानों के प्रश्नों पर बोलने वाला व्यक्ति सभागृह में रहने से किसानों के प्रश्र उठाए जा सकते है और प्रश्नों का निराकरण भी किया जा सकता है. विधान परिषद पर राज्यपाल द्वारा विधायक की नियुक्ति की जाती है. विधान परिषद में एक सीट दिए जाने के शब्दों का पालन किया जाए ऐसा पत्रकार परिषद में शेतकरी संगठना के रविकांत तुपकर ने कहा.

Back to top button