अकोला

काटेपूर्णा बांध के चार दरवाजे खुले

प्रति सेकंड १५० क्युसेक जलविसर्ग किया जा रहा

प्रतिनिधि/दि.१
अकोला-अकोला शहर की प्यास बुझानेवाले तथा जिले के सबसे बडे काटेपूर्णा बांध के चार वक्राकार दरवाजों को शनिवार १ अगस्त की सुबह ११ बजे खोल दिया गया. जिसके चलते इस बांध से प्रति सेकंड १५० क्युसेक पानी नदी पात्र में छोडा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक महान स्थित काटेपूर्णा बांध के जलसंग्रह क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के चलते इस बांध में ८५ प्रतिशत जलसंचय हो चुका है और जुलाई माह में ही ८० फीसदी से अधिक जलसंग्रह हो जाने के चलते इस बांध से पानी छोडे जाने का निर्णय सिंचाई विभाग द्वारा लिया गया. इसके साथ ही शुक्रवार को ही काटेपूर्णा नदी के किनारे रहनेवाले लोगों को सतर्कता की चेतावनी जारी कर दी गई थी.

Back to top button