अकोला

अकोला में आज कोरोना से चार की मौत

325 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज

अकोला प्रतिनिधि/ दि.१७ – जिले में कोरोना का कहर शुुरु ही है. आज बुधवार 17 मार्च को और 4 कोरोना बाधित मरीजों की मृत्यु होने से कोरोना से मृत हुए मरीजों का आंकडा 411 हुआ है. आरटीपीसीआर टेस्ट में 265 तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 60 इस तरह कुल 325 पॉजिटीव मरीजों की नोंद हुई है. जिससे कुल बाधितों की संख्या 22 हजार 563 पर पहुंची है. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के वीआरडीएल लैब की ओर से बुधवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के 896 रिपोर्ट प्राप्त्ा हुए. इनमें से 265 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव है. शेष 631 रिपोर्ट निगेटीव है. सुबह पॉजिटीव रिपोर्ट आये हुए मरीजों में अकोट के 27, पारस के 22, कानशिवणी व मोठी उमरी स्थित प्रति 10, हिवरखेड व पातुर स्थित प्रति 8, खडकी, कौलखेड, बोरगांव मंजू व तेल्हारा स्थित प्रति 6 जीएमसी व डाबकी रोड स्थित प्रति 5, जुना शहर, गौरक्षण रोड, सिंधी कैम्प, अडगांव, मुर्तिजापुर, टाकली खोजबोल, मलकापुर व बालापुर स्थित प्रति 4, बार्शिटाकली, भौरद, किर्ती नगर, सिरसो, छोटी उमरी, रामनगर, खोलेश्वर, डोंगरगांव, वाडेगांव व शिवाजी नगर स्थित प्रति 3, रामदास पेठ, आलसी प्लाट, कैलास टेकडी, तापडीया नगर, शिवणी, देवराव बाबा चाल, तुकाराम चौक, जवाहर नगर, सुकली, उरल, कासली खुर्द, तोष्णीवाल लेआउट, रनपिसे नगर, भारती प्लाट स्थित प्रति 2, आनंद नगर, कडोसी, वीएचबी कॉलोनी, ओपन थेटर्स, गौतम नगर, धामणी, अकोटफैल, खैर मोहम्मद प्लाट, अंदुरा, कुंभारी, एमआईडीसी, तारफैल, अंबिका नगर, रेलवे कॉलोनी, राहुल नगर, भीम नगर, शितलामाता मंदिर, कान्हेरी सरप, हिंगणा फाटा, खदान, सोनटक्के प्लाट, खिनखीनी, घुसर, पिंपलगांव, हाता, विद्या नगर, मंडुरा, कुंडा, पणज, दत्त कॉलोनी, बालाजी नगर, वानखडे नगर, लहरिया प्लाट, गुडधी, जठारपेठ, मोरेश्वर कॉलोनी, कान्हेरी गवली, मोरगांव, पाथर्डी, सिरसोली, माता नगर, सुधीर कॉलोनी, लकडगंज, केशव नगर, निमवाडी, तिवसा, मोहता मिल, अनिकट, आदर्श कॉलोनी, बंजारा नगर, राजनखेड, रजपुतपुरा, गायगांव, देशमुख फैल, चिखलगांव व कृषि नगर में प्रति 1 मरीजों का समावेश है.

  • चार की मौत

पलसो बढे स्थित 80 वर्षीय महिला, पातुर स्थित 80 वर्षीय महिला, बार्शिटाकली स्थित 60 वर्षीय पुरुष व पोला चौक अकोला स्थित 90 वर्षीय पुरुष आदि 4 कोरोना बाधित मरीजों की आज बुधवार को मौत हो गई. इन चारों को क्रमश: 14 मार्च व 16 मार्च को भर्ती किया गया था.

Related Articles

Back to top button