अकोलामुख्य समाचार

काटेपूर्णा नदी की बाढ में फंसे चार मजदूर

तीन मजदूरों को बचाया, बिहार के एक मजदूर की खोज जारी

* कल से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
* पुल के निर्माण कार्य का जेसीबी पोकलैंड पलटने से दब गए थे
मुर्तिजापुर/ दि.18 बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के काटेपूर्णा नदी के पुल का निर्माण कार्य शुरु था. इस दौरान अचानक नदी में बाढ आ जाने की वजह से वहां का जेसीबी पोकलैंड नदी में पलटी खा गया. जिसके कारण नदी में चार मजदूर फंस गए. इसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी संजय खडसे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने लगातार 6 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर नदी में फंसे तीन मजदूरोें को बाहर निकालकर जीवनदान दिया. जबकि बिहार का एक 18 वर्षीय मजदूर अब तक लापता है. रेस्क्यू टीम आज दूसरे दिन भी उसकी खोज में जुटी है.
सचिनकुमार ओमप्रकाश प्रसाद (18, करतारपुर, तहसील मसानगंज, बिहार) यह नदी की बाढ में फंसकर लापता हुए मजदूर का नाम है. इस घटना की जानकारी जिला स्तर पर पहुंचते ही अकोला उपजिलाधिकारी संजय खडसे के नेतृत्व में वंदे मातरम आपातकाली बचाव दल की सहायता से युध्द स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुुरु किया गया. वंदे मातरम आपातकालीन पथक के अध्यक्ष उमेश आटोटे, गौतम मोहोड, मनिष मेश्राम, नितेश मोहोड, धर्मशील मोहोड, विशाल मोहोड, नजर अली, आपत्ति विभाग के संदीप साबले, पटवारी सुनील कल्ले, पटवारी निमकंडे व्दारा दिनभर खोज कार्य शुरु रहा. फिर भी लाश नहीं मिली. मजदूर की लाश बाढ के पानी में आगे बह गई या मिट्टी के ढेर के नीचे दब गई, ऐसा अनुमान लगाया गया है. करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू की टीम ने रस्सी के सहारे बाढ में फंसे तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया. फिलहाल लापता मजदूर सचिन की खोज युध्द स्तर पर शुरु है.

Related Articles

Back to top button