अकोला

नकली दस्तावेज के माध्यम से धोखाधडी

अकोला से बिल्डर गिरफ्तार

अकोला/ दि.2 – पारस के डुप्लेक्स खरीदी बिक्री लेन-देन में नकली दस्तावेज तैयार कर खरददार के साथ आर्थिक धोखाधडी किये जाने के मामले में डेढ वर्ष पूर्व अपराध दर्ज किया गया था. इसपर अकोला के बिल्डर भरत रुपारेल को बालापुर पुलिस ने 30 जनवरी की रात अकोला से गिरफ्तार कर लिया है. रुपारेल को अदालत के सामने प्रयश किया गया. उसे अदालत ने 3 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
पारस में कृष्णा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स ने 18 डुप्लेक्स व 12 दुकान का कॉम्प्लेक्स तैयार किया. इस ईमारत का विज्ञापन करते हुए उसमें कर्ज सुविधा देने का भी उल्लेख किया था. इस कॉम्प्लेक्स में शिकायतकर्ता ने कुछ डुप्लेक्स खरीदे. डुप्लेक्स का पंजीयन पारस ग्रामपंचयत कार्यालय में गए. ग्रामपंचायत प्रशासन ने उस संकुल के संबंधित दस्तावेज लाने के लिए कहा गया. इस पर शिकायतकर्ता ने बिल्डर्स से संपर्क साधकर दस्तावेज लिये और ग्रामपंचायत कार्यालय पहुंचे, तब धोखाधडी करने की बात समझ में आयी.

Back to top button