अकोला

सुरक्षा रक्षकों की प्रलंबित मांगें पूरी करें

महाराष्ट्र औद्योगिक व अन्य श्रमिक कामगार संगठना का मुख्यमंत्री को निवेदन

अकोला-/दि.6 अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल के सुरक्षा रक्षकों को प्रलंबित मांगें तुरंत पूरी करें, ऐसी मांग का निवेदन महाराष्ट्र औद्योगिक व अन्य श्रमिक कामगार संगठना की ओर से जिलाधिकारी मार्फत मुख्यमंत्री को भेजा गया है.
निवेदन में कहा गया है कि सुरक्षा रक्षकों का वेतन निश्चित तारीख पर दिया जाये, सुरक्षा रक्षकों का भविष्य निर्वाह निधि (पी.एफ.) यह उनके वयक्तिक खाते पर पी.एफ. कार्यालय में जमा किया जाये, जिससे 10 वर्ष नौकरी पूरी होने के बाद ईपीएस पेन्शन लागू होगी, सुरक्षा रक्षकों को स्मार्ट पहचान पत्र वैयक्तिक सेवा के लिए ईएसआयसी कार्ड व हॉस्पिटल उपलब्ध करवाया जाये, इसमें कैशलेस सुविधा दी जाये, निरीक्षक कार्यालय जिलास्तर पर दिया जाये, सुधारित वेतन वृद्धि लागू की जाये आद सहित विविध मांगों का निवेदन अध्यक्ष मो. बदरुज्जमा की अध्यक्षता में दिया गया.
निवेदन देते समय सुरक्षा रक्षक जिला संगठक अशोक अबगड, मंगेश काटोले, रुपेश गोरले, बोदोडे, अत्रीनंदन इंगले, अलीम शहा, शाम तेलगोटे, मंदा इंगले, ललीता राठोड, सुनंदा पुरी, देविदास घुगे, सिद्धार्थ गवई, सुभाष खेडकर, संदीप वाकोडे, विक्की ठाकुर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button