अकोला

महाबीज के व्यवस्थापकिय संचालक बने जी.श्रीकांत

अकोला/दि.18 – भारतीय प्रशासन सेवा के अधिकारी जी.श्रीकांत ने कल बुधवार 17 फरवरी को महाराष्ट्र राज्य बीज महामंडल के अकोला स्थित मुख्य कार्यालय में ज्वाईंन होकर व्यवस्थापकिय संचालक पद का कार्यभार स्वीकारा है. महाबीज में ज्वाईंन होने से पहले जी.श्रीकांत यह लातूर में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत थे. सरकार ने उनका तबादला महाबीज के व्यवस्थापकिय संचालक इस पद पर करने से अकोला शहर में उनकी दूसरी बार पदस्थापना है. ज्वाईंन होते ही उन्होंने विभाग प्रमुखों के साथ काम की समीक्षा करते हुए आगामी खरीफ मौसम सफलता के लिए नियोजन की दृष्टि से आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये.

Back to top button