अकोला

गजानन महाराज चरित्र अमृत अकोला आकाशवाणी पर

अकोला/ दि.9 – संत श्रेष्ठ श्री गजानन महाराज के चरित्र अमृत प्रकट प्रकट दिन के पावन पर्व पर 9 से 13 फरवरी तक अकोला आकाशवाणी के 102.4 मेगाहार्टस् पर रोजाना सुबह 8.40 बजे प्रसारित होगा. जिसमें श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ के विभिन्न प्रसंग स्व. दिवाकर आगरकर की सुमधूर वाणी में प्रसारित किया जाएगा. सभी गजानन भक्त इसका लाभ ले, ऐसा आह्वान अकोला आकाशवाणी व्दारा किया गया है.

Back to top button