अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शेगांव शहर में भूकंप का सौम्य धक्का

शेगांव/ दि. 27- बुलढाणा जिले की संत नगरी शेगांव में मंगलवार शाम भूकंप के हल्के धक्के महसूस किए जाने से लोग घबरा उठे थे. भूकंप सौम्य रूप का रहने की पुष्टि बुलढाणा जिलाधिकारी कार्यालय ने की है. तहसीलदार दीपक बाजड ने सौम्य भूकंप की पुष्टि करते हुए लोगों से बगैर घबराए कोई घटना होने पर आपत्ति प्रबंधन विभाग से संपर्क करने कहा है. उसी प्रकार धरती हिलने पर तुरंत घर, भवनों से बाहर आ जाने की सूचना भी उन्होंने नागरिकों को दी है.
* नागपुर, अकोला का कनेक्शन
तहसीलदार बाजड ने बताया कि नागपुर और अकोला में मंगलवार दोपहर कुछ भागों में हल्का भूचाल आया था. उसका शेगांव के भूकंप से कनेक्शन हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि शेगांव से लोगों ने फोन कर उन्हें भूकंप के झटके आने की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को कहा कि आइंदा धरती में जरा भी कंपन हो तो सडक पर और सुरक्षित जगह पर आ जाए.

 

Related Articles

Back to top button