
अकोला प्रतिनिधि/दि.23 – जिले की ही नहीं तो राज्य के विविध शहरों के जिन लडकों को विवाह के लिए लडकियां नहीं मिलती उन्हें अच्छी लडकियों की फोटो दिखाकर और उनसे भेेंट करवाकर विवाह का झांसा देकर उन्हें लूटने वाले गिरोह का डाबकी रोड पुलिस ने कल पर्दाफाश किया. इस मामले के तीन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. धोखाधडी का यह दूसरा समान प्रकार रहने की जानकारी सामने आयी है. धोखाधडी का शिकार बना युवक नंदूरबार जिले का निवासी है.
नंदूरबार जिले के शहादा तहसील के वडाली निवासी राहुल विजय पाटिल (28) यह तीन से चार वर्षों से विवाह के लिए लडकी देख रहा था किंतु उसे मन लायक लडकी न मिलने से वह परेशान हो गया था. इसी बीच उसके चचेरे काका शेगांव आये तब उनकी पहचान पातुर निवासी सुदाम तुलसीराम करवते उर्फ योगेश के साथ हुई. उसने मोबाइल नंबर दिया. उसके बाद सुदाम के साथ चर्चा हुई तब सुदाम ने कुछ लडकियों के फोटो भेजे और इसमें से लडकी पसंद करने के लिए कहा. लडकी पसंद आते ही लडकी के पिता को 1 लाख 60 हजार रुपए दे और लडकी के साथ विवाह कर उसे ले जाओ, ऐसा बताया. उसके अनुसार 10 दिसंबर 2020 को पाटिल सहपरिवार पातुर बस स्टैंड पर पहुंचे. तय अनुसार लडकी के मामा के साथ सुदाम की भेंट हुई. सुदाम इन सभी को डाबकी रेलवे गेट परिसर में ले गया. वहां एक लडकी दिखाई किंतु वह लडकी पसंद न आने से दूसरी लडकी को अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास दिखाया. यह लडकी पसंद आने पर लडके वालों ने उसके घर बातचित करने के लिए जाने का आग्रह किया किंतु कोरोना के चलते नहीं जाते आयेगा, ऐसा बताया. साथ ही इसी लडकी के साथ विवाह करना हो तो पातुर रोड पर महालक्ष्मी मंदिर में विवाह करो और लडकी को लेकर जाओ, ऐसा कहा. महालक्ष्मी माता मंदिर में विवाह कर देने के बाद सुदाम ने उनके पास से 1 लाख 60 हजार रुपए लिये और चला यगा. उसके बाद दुल्हा इस लडकी के साथ नंदूरबार जाने के लिए निकला तब प्रभात किडस् शाला के पास दुपहिया पर आये हुए दो लोगों ने उनके साथ विवाद कर गांव की लडकियों को पैसे देकर ले जा रहे है, इस तरह हो हल्ला मचाया, उसके बाद दुल्हन गाडी से उतरी और आये हुए युवक की दुपहिया पर बैठक चली गई. जिससे अपने साथ धोखाधडी होने की बात उनके निदर्शन में आयी और पाटिल ने डाबकी रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दफा 420, 504, 34 के तहत धोखाधडी का अपरा दर्ज किया. ऐसे ही एक मामले में डाबकी रोड पुलिस जांच कर रही थी तब यह दूसरा मामला सामने आया. पश्चात पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया और कुछ आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, इस तरह जानकारी मिली है.
-
दूसरी घटना होते ही आरोपी गिरफ्तार
जो प्रकार नंदूरबार के युवक के साथ हुआ उसी तरह की घटना इससे पहले एक युवक के साथ घटीत हुई. उनका प्रेम विवाह रहने की बात दिखाकर दोनों को रजिस्ट्री करने के लिए तहसील कार्यालय में शुक्रवार को बुलाया किंतु वहां उनका भंडा फूट गया और डाबकी रोड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पकडे गए आरोपी को राहुल पाटिल ने पहचाना किंतु उसका नाम सुदाम तुलशिराम करवटे उर्फ योगेश न रहने की बात सामने आयी. यह नाम उसने नकली बताया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.