अकोला

चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना का मुहूर्त

अकोला पुरोहित संघ ने दी जानकारी

अकोला /दि. २०-मोहता मिल स्थित श्री तपे हनुमान मंदिर में अकोला पुरोहित संघ की सभा हुई. इस सभा में बुधवार २२ मार्च से शुरू होने वाले श्री राम चैत्र नवरात्र मुहूर्त महाराष्ट्र पंचांग, सम्राट पंचांग अकोला सूर्योदय के आधार पर सुनिश्चित किए गए. भारतीय सभ्यता संस्कार में सृष्टि का आरंभ दिवस गुड़ी पड़वा को समझा जाता है इस कारण चैत्र नवरात्रि का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि मुख्य आधार ही आदि शक्ति है.
अत: श्री घटस्थापना मुहूर्त इस प्रकार रहेंगे.
बुधवार २२ मार्च लाभ में प्रात: ६.२६ से ७.५७ तक.
अमृत में प्रात: ७.५७ से ९.२७ तक.
शुभ में प्रात: १०.५८ से १२.२९ तक
चर मेंं दोपहर ३.३१ से शाम ५.०१ बजे तक.
लाभ में सायंकाल में ५.०१ से ६.३२ तक.
अभिजीत बुधवार को वर्जित बताया गया है. अन्य सभी प्रकार के मुहूर्त के लिए ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का आरंभ करने का दिवस होने के कारण वास्तु या अन्य किसी भी प्रकार के मुहूर्त के लिए स्वयं सिद्ध मुहूर्त इसे माना जाता है. सभा में सर्वश्री पंडित भरत कुमार शर्मा, व्यंकटेश नायडू, विमल व्यास, रमेश आडिचवाल, रतन तिवारी, गौरव व्यास, प्रमोद तिवारी, एवं पंडित रवि कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button