अकोला प्रतिनिधि/दि.12 – अमरावती विभाग के पांच जिलों में महादेव कोली समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र देने की मांग अब विधानमंडल में पहुंच गयी है. समाज की इस मांग की दखल लेकर विधायक रवि राणा ने विधानसभा में सवाल उठाया था. अब इस पर अधिवेशन में चर्चा होगी.
यहां बता देें कि, कोली महादेव आदिवासी जनजाति के नेता उमेश ढोणे ने हाल ही में विधायक रवि राणा, मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, विभागीय आयुक्त को निवेदन दिया. जिसकी दखल लेकर विधायक रवि राणा ने यह प्रश्न विधानसभा में उठाया है. वहीं अमरावती राजस्व विभागीय आयुक्त की ओर से महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के राजस्व व वनविभाग मंत्रालय ने जानकारी मांगी है. सरकार के पत्र में अमरावती राजस्व विभाग अंतर्गत अमरावतीे, अकोला, बुलडाणा, यवतमाल व वाशिम इन पांच जिलों में रहनेवाले महादेव कोली अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाणपत्र देने का आदेश पारित करने की मांग भी सरकार के पास दर्ज की गई है. अब यह मुद्दा विधानमंडल में पहुंचने से समाजबंधुओ का प्रमाणपत्र प्रलंबित होने की समस्याएं दूर होगी.