अकोला

गुडबाय रोटरी थीम पर शानदार बिदाई समारोह संपन्न हुआ

रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन की वर्तमान कार्यकारिणी का

  • इस समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये

अकोला/दि.4 – विगत वर्ष से अपने रचनात्मक एवं विक्रमी उपक्रमों से रोटरी के समूचे रीजन में अव्वल रही रोटरी क्लब ऑफ अकोला मिडटाउन की वर्तमान कार्यकारिणी का गुडबाय रोटरी 2020-21 इस थीम पर शानदार बिदाई समारोह संपन्न हुआ. रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष प्रकाश सारडा, सचिव संदेश रांदड एव आदित्य मोहता की टीम ने विगत वर्ष में अब तक 121 उपक्रमों की शानदार झडी लगाकर अपने सेवा कार्य का बखूबी परिचय दिया. ऑनलाईन एवं प्रत्यक्ष हुए इस बिदाई समारोह का आगाज मिहिका राजेश बिलाला की गणेश वंदना एफ फर्स्ट लेडी भारती सारडा की गणेश स्तुति पठन से किया गया. इस बिदाई समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. जिसमेें सोलो गीत विक्रम गोलेच्छा, जय हेडा, मेघा हेडा, सम्यक गोलेच्छा ने अपनी अनूठी पेशकश प्रस्तुत की.साइलेंट डांस की श्रृंखला में डॉ. राम हे, एड. अजय गुप्ता, डॉ. गिरीश राठी, विक्रम गोलेच्छा, राम ठक्कर, राहुल मित्तल ने सहभाग लिया.
लड़कियों के समूह नृत्य में कृष्णा भट्टड, नेतल राठी, माही चौधरी, श्ऱति राठी, माही सारडा ने अपने अनूठे नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मोहित किया. बिदाई थीम में ऩृत्य पर रोटरी मिडटाउन परिवार के आबिद चीनी, अमरीन चीन, संदेश रांदडा, आदित्य मोहता, नंदिनी मोहता, प्रकाश सारडा एवं भारतीय सारडा ने सहभाग लिया, तो दूसरी तरफ डुएट गीत में हितेश शाह एवं धुरवी शाह ने समा बांधा.
इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष प्रकाश सारडा ने अपने विचार व्यक्त कर विगत वर्ष से रोटरी मिडटाउन को रचनात्मक एवं सेवाभावी उपक्रम के माध्यम से नया आयाम प्रस्थापित करने पर सभी को धन्यवाद दिया. विगत वर्ष से सारडा के कार्यकाल में दो अनाथ युवतियों की शादी, सर्वोपचार में ऑक्सीजन एवं वैद्यकीय सामग्री का वितरण, जिले की आशा वर्करों के लिए मास्क, डॉ. हेडगेवार रक्तपेढी में उपकरण व्यक्तिमत्व विकास शिविर में मधु केला, गोपाल शास्त्री, वर्षा दीदी, ज्ञानवत्सल स्वामी का मार्गदर्शन, स्वास्थ्य जनजागरण उपक्रम में डॉ. महेश गांधी, डॉ. अभय पाटिल, डॉ. गौरव मंत्री आदि का व्याख्यान , डस्टबीन वितरण साफ सफाई अभियान महिलाआं के लिए पाककला वर्ग, गायत्री बालिकाश्रम में उपक्रम, स्काउट की युवतियों को साइकिल वितरण 368 दिन का रक्तदान शिविर , कोविड हेतु एबुलेंस आदि उपक्रम इसमें सर्वश्रेष्ठ है. रोटरी मिडटाउन ने अपना अंतिम प्रकल्प मातोश्री वृध्दाश्रम में वृध्दजनों को ग्लूकोज पाउडर, बिस्किट, साबुन वितरण, मेलघाट में 1300 नये स्वेटर ,400 ब्लैंकेट एवं 1000 पुराने कपड़ों का वितरण किया गया. सेेक्रेटरीयल उद्घोषणा सचिव संदेश रांदड ने की. संचालन मिती मनोज अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव आदित्य मोहता ने माना. कोरोना संकट में वर्ष पर हुए अनेक ऑनलाईन कार्यक्रम को तांत्रिक सहयोग अमित शाह, देवेश शाह एवं मध्ाुर सारडा ने किया. इस विदर्भ समारोह में रोटरी मिडटाउन के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं रोटरीयन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button