पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने ग्रीन ब्रिगेड चला रहा पौधारोपण अभियान
अकोला / दि. 29- अकोला शहर के बढ़ते तापमान को देखते हुये पर्यावरण संतुलन के लिये ग्रीन ब्रिगेड द्वारा अकोला में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत अभी तक डेढ़ लाख पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं, जिसमें से 50 हजार पेड़ 15 से 20 फुट ऊंचे हो गये हैं. इस अभियान के अंतर्गत आगामी 9 जुलाई तक स्व. लतिका रामराव पारसकर की स्मृति में 10 हजार पौधे लगाये जायेंगे, ऐसी जानकारी ग्रीन ब्रिगेड के अध्यक्ष पर्यावरण मित्र विवेक पारसकर ने पत्रकार परिषद में दी.
उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण अभियान पूरे वर्ष भर शुरू रहता है. जहां जगह मिले वहां वृक्षारोपण किया जाता है. अब इस मुहिम में शहर की अनेक संस्थाएं व विभिन्न क्षेत्र के लोग आगे आ रहे हैं और वृक्षारोपण कर रहे हैं. शहर की अनेक रिहाइशी इलाकों में परिसर के लोग सामूहिक रूप में वृक्षारोपण कर रहे हैं. ग्रीन ब्रिगेड द्वारा लोगों को विभिन्न प्रजाति के पौधे वृक्षारोपण के लिये उपलब्ध किये जा रहे हैं. साथ ही पौधे लगाने के लिये गड्ढे खोदकर दिये जाते हैं. पौधों के संगोपन के लिये ग्रीन ब्रिगेड की ओर से ट्री गार्ड भी उपलब्ध करा दिये जा रहे हैं, ऐसा विवेक पारसकर ने बताया. किसी भी प्रकार की शासन की मदद ना लेते हुये ग्रीन ब्रिगेड द्वारा पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिसे नागरिकों का बड़ा प्रतिसाद मिल रहा है. अपनी माता स्व. लतिका पारसकर की स्मृति में 9 जुलाई तक इस अभियान के तहत 10 हजार पेड़ लगाने के संकल्प में संस्थाओं व नागरिकों ने शामिल होकर इस मानवता के उपक्रम में शामिल होने की अपील ग्रीन ब्रिगेड के अध्यक्ष पर्यावरण मित्र विवेक पारसकर ने की है.पत्र-परिषद में जयंत सरदेशपांडे, बीजेएस के अध्यक्ष प्रा. सुभाष गादिया, कपिल रावदेव, कांग्रेस के पर्यावरण विभाग के जिला अध्यक्ष अनंत गावंडे, विलास गोतमारे, रितु दुबे, अनिल माहोरे आदि उपस्थित थे.