अकोला
पूर्व विदर्भ में बोंड इल्ली का प्राुदर्भाव
अकोला प्रतिनिधि/दि.२४ – विदर्भ में कपास की फसल पर बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव बढ रहा है. जिसमें पूर्व विदर्भ में इसका असर सर्वाधिक दिखायी दे रहा है. पश्चिम विदर्भ की तुलना में विदर्भ के वर्धा व यवतमाल जिले में बोंड इल्ली का सर्वाधिक प्रभाव है. वर्धा जिले की आष्टी परिसर में कपास पर बोंड इल्ली का ५० से ६० फीसदी प्रभाव हुआ है. उसी प्रकार विदर्भ के अन्य क्षेत्रों में १५ से २० फीसदी वातावरण बदलने के कारण बोंड इल्ली का प्रभाव पडा है.