वडाली सटवाई परिसर में चल रहे चकलाघर पर छापामार कार्रवाई
11 पीडित महिलाओं को छुडाया
अकोला/दि.१– अकोट ग्रामीण पुलिस की टीम ने बुधवार 30 नवंबर की शाम वडाली सटवाई परिसर में चलाए जा रहे चकलाघर पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 11 पीडित महिलाओं को छुडाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अकोट ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक नितीन देशमुख को खबर मिली कि वडाली सटवाई परिसर में कुछ महिलाओं ने टीन की झोपडी बनाकर जरुरतमंद महिलाओं व लडकियों को पैसों का लालच देकर उनको देहव्यवसाय करने के लिए मजबूर किया है व देहव्यवसाय करने के लिए घर उपलब्ध कराकर चकलाघर चलाया जा रहा है. जिसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक रितु खोखर, पुलिस निरीक्षक नितीन देशमुख, सहायक पुलिस निरीक्षक ज्योती विल्हेकर, उपनिरीक्षक धर्माजी डाखोरे के अलावा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, अकोट ग्रामीण व अकोट शहर पुलिस की टीम तैयार की. इस टीम ने वडाली सटवाई परिसर में चलाये जा रहे चकलाघर पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान चकलाघर चलाने वाली महिला के अलावा जलगांव जामोद के ग्राहक शेख आसिफ शेख अकबर और शेख गफुर शेख आरिफ को पकडा गया. वहीं चकलाघर चलाने वाली तीन महिलाओं के चंगुल से 11 महिलाओं को मुक्त किया गया. इस कार्रवाई में कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधिक्षक रितु खोखर, पुलिस निरीक्षक नितीन देशमुख, एपीआई ज्योती विल्हेकर, धर्माजी डाखोरे, संजय बोरोडे, राजपालसिंग ठाकुर, गणेश पांडे, महिला पुलिस कर्मी गीता भांगे, उमा बुटे, सुनीता डाहे, प्रतिभा वानखडे, अंजुषा रत्नपारखी, ज्योती तेलगोटे, उषा शिरसाट, शालिनी सोलंके, अनिता सपकाल, मनिषा असवार, वामन मिसाल, शैलेश जाधव, गोपालसिंग दाबेराव, राहुल कांबले, सुरज अटालकर, सुधीर झटाले, अमोल बुंदे, रवि आठवले ने की.