
अकोला प्रतिनिधि/दि. २१ – स्थानीय महिला मंडल द्वारा संचालित मलकापुर परिसर के उत्कर्ष बालगृह में बालको की स्वास्थ्य समस्याओं के विषय पर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था. यह आयोजन दत्तक सप्ताह के अवसर पर किया गया था. जिसमें विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया गया. मार्गदर्शक के रूप में जिला अस्पताल के बालरोग तज्ञ डॉ. विनित वरठे, उत्कर्ष बालगृह के अध्यक्ष विजय जानी, सचिव गणेश कालकर,हेमंत चौधरी, व्यवस्थावपन समिति प्रमुख दादा पंत , मंगेश दीक्षित, राहुल महाशब्दे, सुधाकर गीते उपस्थित थे.
मार्गदर्शन शिविर में बालरोग तज्ञों ने बालगृह के सभी कर्मचारियों व केअर टेकर को बालको के स्वास्थ्य के प्रति मार्गदर्शन किया. जिसमें बालको के स्वास्थ्य की सुरक्षा किस प्रकार की जाए. कार्य प्रबंधन एवं रखरखाव अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया. संस्था के अध्यक्ष विजय जानी ने मार्गदर्शन शिबिर में कहा कि उत्कर्ष बालगृह विगत १० वर्षो से कार्यरत है. अब तक १२० बालको का दत्तक विधान किया गया है. मार्गदर्शन शिबिर का संचालन संगीता कोंढाणे ने किया तथा आभार सुनील सरकटे ने माना.