गटशिक्षाधिकारी ने वरिष्ठों के आदेश को दिखाई कचरे की टोकरी
जिप शिक्षाधिकारी के आदेश का किया खुला उल्लंघन
-
सुरैय्या खान ने की जिलाधीश से शिकायत
अकोला प्रतिनिधि/दि.३ – अकोला स्थित जिप शाला में बतौर शिक्षिका कार्यरत रेहाना बी शेख अंसारोद्दीन के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के आधार पर अकोला जिप के प्राथमिक शिक्षाधिकारी ने अकोला पंस के गटशिक्षाधिकारी को रेहाना बी के खिलाफ नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. किन्तु गट शिक्षाधिकारी द्वारा इस महिला शिक्षिका को बचाने का प्रयास करते हुए जिप शिक्षाधिकारी के आदेश की अनदेखी व अवहेलना की जा रही है. इस आशय का आरोप अकोट फैल निवासी सुरैय्या खान जाकीर खान द्वारा लगाया गया है. इस संदर्भ में जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में सुरैय्या खान जाकीर खान ने कहा है कि, उसकी व उसके परिजनों की जान को महिला शिक्षिका रेहाना बी शेख अंसारोद्दीन एवं उसके परिजनों की ओर से खतरा है. जिसके संदर्भ में वे इससे पहले कई बार शिकायतें दे चुकी है. जिसके आधार पर अकोला के जिप शिक्षाधिकारी द्वारा मामले की जांच करने हेतु गटशिक्षाधिकारी के नाम पत्र जारी किया गया था. किन्तु गटशिक्षाधिकारी द्वारा १८ से २० दिन की कालावधी बीत जाने के बावजूद भी इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में वे इस मामले को लेकर जिलाधीश के सामने अपने परिजनों के साथ आमरण अनशन शुरू करेंगे.