अकोला

हदय, किडनी, कॅन्सर के मरीजों को मिलेगा 15 हजार रूपये का अनुदान

अकोला जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग का निर्णय

अकोला/दि.25 – ग्रामीण क्षेत्र में हदयरोग, किडनी व कॅन्सरग्रस्त मरीजों की संख्या बढ रही है. इस बीमारी से ग्रस्त अनेक मरीजों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. ऐसे मरीजों को जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्बारा 15 हजार रूपये का अनुदान देने का निर्णय लिया गया था. उसनुसार पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 59 मरीज पात्र रहे है. उन्हें जल्द ही यह अनुदान दिए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई है. विगत कुछ वर्षो से हदयरोग, किडनी व कॅन्सर से ग्रस्त मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. इसमें अधिकांश मरीजों की आर्थिक स्थिति कमजोर है. अनेक मरीज यह उनके परिवार का सहारा है. बीमारी से पीडित इन मरीजों को आर्थिक समस्या का सामना करना पडता है. ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे मरीजों को 15 हजार रूपये का अनुदान देने का निर्णय जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्बारा लिया गया था. उसनुसार इन तीन बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अनुदान देने के लिए 49 लाख रूपये प्रस्तावित किए गये है. योजना के पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के 195 मरीजों ने योजना के लाभ के लिए आवेदन किया था. उसमें से 59 मरीज इन योजना के लिए पात्र रहे है. उन्हें 15 हजार रूपये का अनुदान दिए जाने की जानकारी जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई है.

8 लाख का निधि करेंगे वितरित

हदय विकार, किडनी की बीमारी, कॅन्सर ने ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को 15 हजार रूपये का अनुदान देने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए 49 लाख रूपये का निधि प्रस्तावित किया गया. पहले चरण में 195 मरीजों के आवेदन प्राप्त हुए है. उसमें से 35 आवेदन अपात्र रहे तथा शेष आवेदन में 59 मरीजों का चयन किया गया है. इस अंतर्गत 8 लाख 85 हजार रूपये का निधि वितरित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button