अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जन्मदिन से दो मिनट पहले लगाई फांसी

अकोला की घटना

अकोला/दि.18– जूना शहर थानांतर्गत शिवसेना वसाहत राजूबाबा चौक में गत रात एक व्यक्ति ने जन्मदिन से मात्र दो मिनट पहले आत्महत्या कर ली. उसका नाम आनंद गोपाल नेमाने है. उसने 17 जनवरी को 11.58 बजे फांसी लगा ली. 18 जनवरी को उसका जन्मदिन रहने की जानकारी परिजनों ने दी है. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया.
खुदकुशी की दूसरी घटना मूर्तिजापुर के हीरपुर सिरसो रोड पर हुई. जहां 21 साल की युवती ने मां की डांट से आहत होकर कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया गया कि, काम से लौटने के बाद युवती की अपनी मां से थोडी बहस हो गई थी. वह गुस्से में घर से निकल गई. मनोज डाघे के खेत के कुएं से आज सुबह उसका शव निकाला गया.

Back to top button