* फांसी लगाने से पहले पुलिस को किया था फोन
* ससुरालियों द्बारा की गई मारपीट से था आहत
* सूचना मिलते ही दौडी पुलिस, लेकिन देर हो गई
अकोला/दि.26 – एक युवक अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया. जहां पर पत्नी के माता-पिता यानि ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. इससे आहत होकर उस युवक ने अपने घर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन आत्महत्या करने से पहले पुलिस को फोन करते हुए बताया कि, उसके साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट की है. जिससे वह अपमानित महसूस कर रहा है और अपनी जान देने जा रहा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसके घर पर पहुंची. किंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी और वह व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था. यह मामला अकोला जिले के मूर्तिजापुर तहसील अंतर्गत सिरसो गांव का है और आत्महत्या करने वाले युवक का नाम हितेश बबनराव मोरे (27) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिरसो गांव निवासी हितेश मोरे का कुछ समय पहले अपनी पत्नी के साथ झगडा हुआ था. जिसके चलते उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई थी. ऐसे में गत रोज हितेश मोरे अमरावती जिले के आसेगांव स्थित अपने ससुराल में अपनी पत्नी व बेटे को लेने पहुंचा. परंतु पत्नी के माता-पिता ने अपनी बेटी को वापिस भेजने से इंकार करने के साथ ही हितेश मोरे के साथ मारपीट की. जिसके बाद हितेश मोरे अपने घर वापिस लौट आया और फिर उसने 112 पुलिस हेल्पलाइन क्रमांक पर फोन करते हुए बताया कि, ससुरालियो द्बारा की गई मारपीट के चलते वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है और आत्महत्या करने जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही मूर्तिजापुर पुलिस तुरंत ही हितेश के घर की तरफ भागी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और हितेश तब तक फांसी के फंदे पर लटक चुका था.