अकोला

जोगलेकर प्लॉट में रास्तों के गड्ढों में पानी जमा होने से बढ़ी स्वास्थ्य समस्या

समाजवादी पार्टी अकोला महानगर ने आयुक्त को सौंपा निवेदन

अकोला/दि.12- स्थानीय जोगलेकर प्लॉट प्रभाग क्र. 9 के निकृष्ट दर्जे के रास्तों पर बने गड्ढों मेंं पानी जमा होने से परिसर के नागरिकों की स्वास्थ्य विषयक समस्याएं बढ़ी है. इस ओर मनपा ने तुरंत ध्यान देकर इस समस्या को दूर करने की मांग समाजवादी पार्टी अकोला महानगर की ओर से मनपा आयुक्त को दिए गए निवेदन में की है.
निवेदन में कहा गया है कि जोगलेकर प्लॉट के डॉ. अल्लामा इकबाल प्राइमरी स्कूल के मुख्य रास्ते पर बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. जिसमें बारिश का पानी जमा होने से मच्छरों का साम्राज्य स्थापित हो गया है व आना-जाना करने वाले बच्चे, लड़किया, नमाजी वृद्ध पुरुष, महलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता निकृष्ट दर्जे का मटेरियल इस्तेमाल कर बनाया गया है.जिस ठेकेदार ने इस रास्ते का काम किया है, उस पर कानूनन कार्रवाई की जाए व रास्ते पर मुरुम डालकर रास्ता तैयार करवाया जाए.
निवेदन पर समाजवादी पार्टी अकोला महानगर अध्यक्ष इब्राहिम खालीक, इलियास खान, नजाकत खान, इमदाद खां, निलोफर, निसार खान, मो. शफी, अय्युब खान, शेख कलीम, शालिनी चतुर, शे. सत्तार, रशीद अहमद, सैयद जैनुद्दी, शे. सलीम ठेकेदार, नाजिया परवीन, मोहम्मद समी उर रहेमान, बशीर अहेमद, मोहम्मद जाकीर नासीर, मो. तनवीर आदि के हस्ताक्षर है.

Related Articles

Back to top button