अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोट की विसर्जन रैली में भारी पथराव, निषेधार्थ आज बंद

पुलिस जवान सहित 11 लोग घायल

* 60 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
* गत शाम की घटना, पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात
अकोट/दि. 19 – अकोला जिले के अकोट शहर के नंदीपेठ परिसर में गणेश विसर्जन रैली पर भारी पथराव किए जाने की घटना बुधवार 18 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घटित हुई. इस घटना में पुलिस कर्मचारी सहित गणेश भक्त घायल हो गए. सभी घायलों पर अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. इस कारण मुख्य विसर्जन मार्ग पर रैली शांतिपूर्वक बडे उत्साह के साथ संपन्न हुई. पुलिस ने इस प्रकरण में 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के निषेधार्थ आज संपूर्ण अकोट शहर बंद रखा गया. व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के दौरान पुलिस का तगडा बंदोबस्त भी तैनात रहा.
अकोला का गणेश विसर्जन समाप्त होने के बाद दूसरे दिन बुधवार 18 सितंबर को अकोट में विसर्जन रैली निकाली जाती है. इस कारण अकोट में विसर्जन रैली की शुरुआत सुबह से हुई. अपरान्ह 4 बजे के दौरान नंदीपेठ परिसर से गुजर रही इस विसर्जन रैली पर एक प्रार्थना स्थल के निकट से कुछ युवकों ने पथराव शुरु कर दिया. इस पथराव में गणेश भक्त और पुलिस कर्मचारी सहित 11 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी व जवान वहां पहुंच गए और कुछ युवकों को कब्जे में ले लिया. अचानक रैली में हुए भारी पथराव के कारण पुलिस और गणेश भक्तों में अपरातफरी मच गई थी. इस पथराव में पुलिस जवान उमेशचंद्र सोलंके सहित गणेश भक्त घायल हुए. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है. विसर्जन रैली में पथराव होने की जानकारी शहर में फैलते ही सभी दूकाने बंद हो गई. पथराव का वीडियो भी सामने आया है. एक वरिष्ठ नागरीक की मौजूदगी में यह पथराव होता उस वीडियो में दिखाई दे रहा है. कोई भी इन युवकों को पथराव करने से रोकता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं एक युवक किसी की तरफ देखकर लाठी चलाता दिखाई देता है. दूसरी तरफ से पुलिस और नागरिकों की भीड आती दिखाई दे रही है. गंभीर रुप से घायल दो लोगों को अकोला के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने तत्काल पहल करते हुए 60 लोगों को गिरफ्तार किया है.

* पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस जवानों का दल पहुंचा और नंदीपेठ परिसर में स्थिति को काबू में कर लिया. इस क्षेत्र से 60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 132, 121(1), 189, 191(2), 190 बीएनएस सहित 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति हानी प्रतिबंधक अधिनियम 1984 के तहत मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में जख्मी हुए अन्य लोगों की शिकायत लेकर कानूनी कार्रवाई अलग से की जानेवाली है, ऐसा सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल ने कहा.

* अफवाह पर विश्वास न करें
अकोट शहर के नंदीपेठ कुछ शरारती तत्वो ने तणाव निर्माण कर पथराव किया. इसमें कुछ नागरीक और पुलिस जवान घायल हुए. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया और 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अकोट शहर में पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है और स्थिति काबू में है. नागरीक किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
– अनमोल मित्तल, सहायक पुलिस अधीक्षक, अकोट.

* आज पूरा दिन बंद
बुधवार 18 सितंबर की शाम नंदीपेठ में विसर्जन रैली पर हुए भारी पथराव की घटना के निषेधार्थ आज गुरुवार 19 सितंबर को अकोट का संपूर्ण बाजारपेठ व्यवसायियों ने स्वयंस्फूर्ति से बंद रखा. बंद के दौरान पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात रखा गया था. सुबह से ही व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे. इस कारण अकोट शहर में सन्नाटा दिखाई दिया. दूसरी तरफ पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड अभी भी जारी है.

 

Related Articles

Back to top button