अकोला

आनेवाले तीन दिनों में विदर्भ में मूसलाधार बारिश के आसार

(barish) मौसम विभाग ने जताया अनुमान

प्रतिनिधि/दि. २०

अकोला – बीते दो दिनों से विदर्भ के विविध जिलों में बारिश रूकी हुई है. वहीं अब आनेवाले तीन दिनों में विदर्भ के कुछ हिस्सों में मूसलाधार और कुछ हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार २३ अगस्त तक चहुंओर मूसलाधार बारिश की संभावना है.

बता दे कि सप्ताह भर से विदर्भ में बारिश की धाराएं बरस रही है. जिसके चलते खेतों में बारिश का पानी जम गया है. इसी घडी में बारिश की लिपाछिपी रहने से खेतों के अंतर्गत मशक्कत के कार्य तीव्रता से निपटाए जा रहे है. आनेवाले तीन दिनों में कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. ईशान्य मध्यप्रदेश, दक्षिण गुजरात रिजन पर ५.८ किमी ऊंचाई पर गोलाकार हवाएं बह रही है. मानसून की ट्रफरेखा सामान्य स्थिति से अधिक दक्षिण की दिशा में मुड गई है. इसलिए मध्य भारत में हवा का निचला थर के अरबी समुद्र में वाष्पयुक्त हवाएं, बंगाल की उपखाडी से आनेवाली हवाओं का संयोग हो रहा है. जिसके चलते मध्यभारत में मानसून की सक्रियता ३ से ४ दिन रहने की संभावना है. २० अगस्त से अत्याधिक तीव्र होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनिल बंड ने दी है.

Related Articles

Back to top button