अकोला

2 हजार की रिश्वत लेते होमगार्ड दबोचे

अकोला एसीबी की कार्रवाई

अकोला/दि.19– भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने तेल्हारा के महाराजा अग्रसेन टॉवर चौक में उस समय ट्रैप सफल किया जब दो होमगार्ड अल्केश सित्रे और किशोर वाडेकर को एक शिकायतकर्ता से लोन के मामले में जारी जमानती वारंट तामिल न करने के लिए 2 हजार रुपये की घूस लेते पकडा.

एसीबी के निरिक्षक सचीन सावंत ने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी ने तेल्हारा की मातोश्री संस्था से 35 हजार का लोन लिया था. जमानत के नाम पर फिर्यादी की पत्नी का चेक दिया गया था. वह लोन बकाया रहने से कोर्ट ने शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम जमानती वारंट जारी किया. जिसे उपरोक्त दोनों आरोपी होमगार्ड तामिल न करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी ने शिकायत की जांच कर ट्रैप लगाया. जैसे ही आरोपियों ने एक हजार रुपये लिए उन्हें पकडकर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धारा 7 के तहत तेल्हारा थाने में केस दर्ज किया गया. यह कार्रवाई निरिक्षक नरेन्द्र खैरनार, सचिन सावंत, अमलदार दिगंबर जाधव, श्रीकृष्ण पलसपगार, किशोर पवार, सलीम खान ने की.

Related Articles

Back to top button