अकोलामुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह का अकोला में जोरदार स्वागत

बाबासाहब को नमन कर किया दौरा आरंभ

* होटल जलसा में शुरू हुई भाजपा की पश्चिम विदर्भ बैठक
* चुनिंदा पदाधिकारी उपस्थित
* अमरावती सहित 6 सीटों की तैयारी का जायजा
* पुलिस और सुरक्षा बलों का कडा बंदोबस्त
अकोला/दि.05– देश के गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के आधुनिक चाणक्य कहे जाते अमित शाह आज दोपहर 12.30 बजे लोकसभा चुनाव की पार्टी की रण नीति तय करने और तैयारी का आकलन करने यहां पहुंचे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे. विमान तल पर पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक रणधीर सावरकर, जिलाधीश अजीत कुंभार , पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उपरांत शाह ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को अभिवादन कर अपने दौरे की शुरूआत की.

* पहुंचे होटल जलसा
वहां से रोड शो के जरिए खुली जीप में सवार अमित शाह बालापुर रोड स्थित होटल जलसा पहुंचे. मार्ग में 6 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां समाचार लिखे जाने तक संभाग के चार लोकसभा क्षेत्र अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम के साथ चंद्रपुर एवं वर्धा की समीक्षा बैठक में लगभग 1 हजार पदाधिकारियों के साथ आरंभ हुई थी. जिसमें शहर और जिलाध्यक्ष के अलावा तहसील प्रमुख, विधायक, सांसद, लोकसभा विस्तारक, विधानसभा विस्तारक, कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे.

* सुपर वारियर सूर्यवंशी सहित पधारे नेता
अमरावती से बैठक में जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शहराध्यक्ष, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, सुपर वारियर दिनेश सूर्यवंशी, निवेदिता चौधरी, किरण पातुरकर, जयंत डेहनकर, सुरेखा लुंगारे, राजेश वानखडे, नितिन गुडधे आदि अनेक सहभागी होने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने मंडल न्यूज को दी.

Related Articles

Back to top button