अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में भयंकर घटना

वृध्दा पर गैंगरेप

* घर छोडने का बहाना
अकोला/ दि. 29- समाजमन को सुन्न कर देनेवाली भयानक खबर अकोला से प्राप्त हुई है. समाज कहां जा रहा है. विशेषकर युवा वर्ग कहां भटक गया है, यह सोचने का समय आन पडा है. बस डेपो से 78 बरस की महिला को घर छोड देने के बहाने उस पर तीन लोगों ने सामूहिक अत्याचार कर दिया.
शिकायत केे अनुसार महिला एसटी बस से दालंबी गांव जाने के लिए मंगलवार दोपहर निकली. वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरी. पैदल गांव की ओर जाते समय तीन लोग बाइक पर आए. उन्होंने महिला को गांव में छोड देने की बात कहते हुए वे उसे खेत में ले गये. उनमें से एक ने उस पर रेप किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान गांव के दो लोग वहां से जाते नजर आए. तब महिला ने चीख पुकार की. वे महिला की आवाज सुनकर मदद के लिए आते. उसके पहले रेपीस्ट वहां से भाग गये. दोनों भले लोगों ने महिला को सही सलामत उसके घर छोडा. महिला ने आप बीती बताई. तुरंत परिजनों ने बोरगांव मंजू थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई .

 

 

 

Back to top button