कोरोना योध्दाओं का सत्कार
अकोला/दि. ४- १ मई कामगार दिन निमित्त कस्तुरी चेरीटेबल ट्रस्ट अकोला की ओर से कोरोना के समय गरीब व मरीजों की बिना भय के सेवाकार्य करनेवाले कोरोना योध्दाओं का सत्कार किया गया. यह सेवा करनेवाले मोहता मिल स्मशान भूमि में पीढी दर पीढी कार्यरत रहनेवाले शिंदे परिवार है. विगत ४ साल से कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही थी. जिसके कारण शहर में भयावह वातावरण निर्माण हो गया था. कोरोना से मरनेवाले के पास उनके रिश्तेदार नहीं आते थे. परंतु स्मशान भूमि में किशोर शिंदे, दीपक शिंदे अपने परिवार सहित किसी भी प्रकार का भय न कर अग्नि देने के लिए आवश्यक लकडियों की पूर्ति कर उस पर मरे हुए व्यक्ति को रखकर व उसकी राख मोर्णा नदी में विसर्जित करना आदि इस प्रकार की कोरोना के समय सेवा की. इसलिए कस्तुरी चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रा. किशोर बुटोले, डॉ. विद्या राऊत, राजेश्वर पेठकर, अनिल मालवे, संजय ठाकरे, संजय बुटोले, डॉ. विद्या राउत, राजेश्वर पेठकर, अनिल मालवे, संजय ठाकरे, संजय बुटोले, विलास मुंगी, सोमेश्वर पेटकर, नागोराव मोहोड, शारदा शर्मा, चेतना आदि ने शिंदे परिवार को भेट वस्तु, शाल, कपडे, मिठाई देकर कोरोना योध्दा कहकर सत्कार किया.