अकोला

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर जलकर राख

सुरेश इंगले व मित्र ने बचाये वृध्द परिवार व बकरियों के प्राण

शिर्ला/प्रतिनिधि दि.६अकोला-पातुर महामार्ग के सोला मैल बस्ती में वृध्द परिवार के घर को मध्यरात्रि 1 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग ने रुद्र रुप धारण करने से पहले ही सैनिक सुरेश बलीराम इंगले व उनके मित्र रतन इंगले ने तुरंंत ही वृध्द परिवार और बकरियों के प्राण बचाये. लेकिन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
शिर्ला ग्रामपंचायत के तहत अकोला पातुर महामार्ग के सोला मैल बस्ती में सटवाजी रामचंद्र बलकार व जनाबाई सटवाजी बलकार रहते हैं. अकोला से शिर्ला में पिता को छोड़ने के लिये आते समय सैनिक सुरेश इंगले व उनका मित्र रतन इंगले को शॉर्ट सर्किट के कारण घर जलता हुए दिखाई देने से उन्हें विलंब न करते हुए जलते घर के वृध्द परिवार और बकरियों के प्राण बचाने के लिये घर के पीछे की दीवार तोड़ी. सभी को जलते घर से बाहर निकाल उनकी जान बचाई पश्चात महामार्ग के काम में लगने वाले टैंकर से घर की आग बुझाई. जनाबाई सटवाजी बलकार का हाथ आग में झुलस गया. आग के कारण सटवाजी बलकार के घर की जीवनावश्यक वस्तुएं जलकर खाक हो गई. निराधार परिवार को रहना कहां जीना कैसे यह चिंता सता रही है.

Back to top button