हावडा-मुंबई सेंट्रल होली स्पेशल एक्सप्रेस को अकोला में स्टॉपेज नहीं
अकोला के नागरिको में तीव्र असंतोष
अकोला /दि. 20– त्यौहारो के दिनों में यात्रियों की होनेवाली भीड को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने हावडा और मुंबई सेंट्रल के दौरान होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अप व डाऊन रेल मार्ग पर यह ट्रेन चलाई जानेवाली है. अधिकांश सभी बडे स्टेशनो पर इस ट्रेन का स्टॉपेज है. लेकिन मध्य रेलवे को भारी मात्रा में राजस्व देनेवाले अकोला स्टेशन पर इस होली स्पेशल ट्रेन को स्टॉपेज न रहने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. साथ ही अकोला के नागरिको में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
मध्य रेलवे ने जारी किए टाईम टेबल के मुताबिक 08843 हावडा-मुंबई सेंट्रल होली स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च को तडके तीन बजे हावडा से रवाना होकर दूसरे दिन शाम 5.30 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 08844 मुंबई सेंट्रल-हावडा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 28 मार्च को 10.35 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर दूसरे दिन रात 8.05 बजे हावडा स्टेशन पर पहुंचनेवाली है. अप व डाऊन ऐसे दोनों मार्ग पर ट्रेनों को खडगपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊलकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बडनेरा, भुसावल, अमलनेर, नंदूरबार, भेटस्थान, वापी और बोरीवली स्टेशन पर स्टॉपेज रहनेवाला है. लेकिन अकोला स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं रुकेगी. इस कारण और एक होली स्पेशल ट्रेन से सफर करने का अवसर अकोला वासियों को नहीं मिलनेवाला है.