अकोला
पत्नी की मौत होते ही पति ने भी छोडे प्राण

अकोला प्रतिनिधि/दि.13 – अकोला शहर निवासी सेवानिवृत्त विशेष शिक्षिका गौकर्णा दादाराव पुंडकर का 65 वर्ष की आयु में विगत 11 दिसंबर को निधन हो गया था. इस बात की जानकारी मिलते ही अकोला के अस्पताल में भरती रहकर अपना इलाज करा रहे दादाराव पुंडकर ने भी 12 दिसंबर को अपनी अंतिम सांस ली. 78 वर्षीय दादाराव पुंडकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के पार्थिवों पर अकोला की स्मशान भुमि में एकसाथ अंतिम संस्कार किये गये. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत माह ही पुंडकर दम्पत्ति ने दुपहिया पर करीब 700 से 800 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अपने सभी नजदिकी रिश्तेदारों से मुलाकात की थी. एक के बाद एक महज कुछ घंटों के अंतराल में पति-पत्नी द्वारा देह त्याग देने की यह घटना इस समय अकोला शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.