अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

मोदी के घर ले जाऊंगा पानी

तमतमाए देशमुख का एलान

* शिवसैनिकों ने अकोला में किया प्रदर्शन
अकोला/दि.21- बालापुर के 69 गांवों की मंजूर जलापूर्ति योजना को पालकमंत्री देेवेंद्र फडणवीस व्दारा रोके जाने के विरोध में विधायक नितिन देशमुख के आंदोलन को नागपुर के पास कथित रुप से कुचलने का यहां शिवसैनिकों ने प्रदर्शन कर विरोध किया. दूसरी तरफ नितिन देशमुख फडणवीस और भाजपा पर बरसे. देशमुख ने अकोला का खारा पानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर ले जाने की घोषणा कर दी.
सर्किट हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता में देशमुख ने कहा कि, फडणवीस अकोला के पालकमंत्री है. इसलिए खारे पानी का टैंकर लेकर उन्होंने नागपुर कूच किया था. खारे पानी के कारण यहां महिलाएं, बच्चे तरह-तरह की बीमारियों से परेशान है. उन्होंने मविआ के शासन दौरान पेयजल योजना मंजूर करवाई थी. जिसे रोक दिया गया है. यह अकोला के लोगों के साथ अन्याय है. इस बीच शिव सैनिकों ने शहर प्रमुख राजेश मिश्रा और उपजिला प्रमुख अतुल पौनीकर के नेतृत्व में आंदोलन किया. उबाठा शिवसेना के विधायक को पुलिस ने नागपुर पहुंचने से रोक दिया था.

Related Articles

Back to top button