अकोलामहाराष्ट्र

आज नहीं तो कल जैविक ही है हल

बार्शिटाकली/दि.3-तहसील के वडगांव में किसानों को नवभारत फर्टिलायझर कंपनी द्वारा सेंद्रीय खेती करने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम राठोड व किशोर जाधव ने किसानों को सेंद्रीय खेती कैसे करते है और इसके फायदे क्या है, इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथही रासायनिक खेती के नुकसान के बारे में बताया. और भविष्य में सेंद्रिय खेती कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय पर किसानों से चर्चा की. आज जमिन का स्वास्थ्य बिगडने का कारण रासायनिक खाद का अधिक प्रयोग है. इसलिए सेंद्रिय खेती को प्राथमिकता देने का आह्वान किसानों से किया गया. इस समय गांव के दिलीप नीलखन, विलास निलखन, रुकुमदास पवार, देवीदास पवार, मुकिंदा नीलखन व अन्य किसान उपस्थित थे.

Back to top button