अकोला

अगर एक भी पैसा खाया होगा तो खुदके हाथ कटवा दूंगा

राज्यमंत्री बच्चू कडू की खुली चुनौती

* सडक निर्माण को लेकर लगे आरोपों पर दिया जवाब
अकोला/दि.1 – मुझ पर रास्ते के निर्माण कार्य में आर्थिक गडबडी करने का आरोप वंचित बहुजन आघाडी के नेता धैर्यवर्धन पुंडकर द्बारा लगाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है. जो मैंने इस काम में एक पैसे की भी गडबडी की होगी तो मैं धैर्यवर्धन पुंडकर के घर के सामने अपने हाथ कटवा देने के लिए तैयार हूं. अन्यथा अगर मुझ पर लगाये गये आरोप गलत साबित हुए, तो धैर्यवान पुंडकर क्या करेंगे यह वे खूद तय करें. इस आशय की खुली चुनौती जिला पालकमंत्री बच्चू कडू द्बारा धैर्यवर्धन पुंडकर को दी गई है. गत रोज कुटासा पिपलोद के बीच बने पुल का मुआयना करने हेतू राज्य मंत्री बच्चू कडू कुटासा गांव में आये थे. इसी पुल को लेकर वंचित आघाडी के पुंडकर द्बारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इस पुल का मुआयना करने के साथ ही राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कार्यकारी अभियंता से इस पुलिया के काम की पूरी जानकारी ली. साथ ही कुटासा गांववासियों से संवाद भी साधा. जिसके दौरान गांववासियों ने इस रास्तों को गांव के लिहाज से बेहद जरुरी व महत्वपूर्ण बताया. जिसके आधार पर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, धैर्यवर्धन पुंडकर को अलग नंबर वाले चष्मे की जरुरत है. आज उनके लिए ही हम आन द स्पॉट आये है. इस रास्ता 4 से 5 गांवों को जोडने वाला रास्ता है. जिसके बारे में शायद पुंडकर को जानकारी नहीं है. क्योंकि वे शायद कभी इस गांव के आसपास आये ही नहीं और वे संभवता वंचित के आसपास ही घुमते रहते है.
इस समय बच्चू कडू ने यह आरोप भी लगाते है कि, वंचित के साथ रहने वाले धैर्यवर्धन पुंडकर खुद दलितों पर अन्याय करते है और उन्होंने बालापुर की पंचशील संस्था को हडप लिया है. अत: वंचित आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने वंचित के इस ‘गृहमंत्री’ को सबसे पहले बाहर निकाल देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button